लखीमपुर खीरीः सदर कोतवाली में सत्यापन के दौरान गायब हुए सामान के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मालखाना इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी से कराई जा रही है.
सदर मालखाने में गबन
एसपी विजय ढुल ने बताया कि सदर कोतवाली में 2017 में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें तात्कालिक समय में सदर माल खाना इंचार्ज हेड कांस्टेबल प्रोन्नत विश्राम लाल के ऊपर माल खाने में जमा माल मुकदमाती के गबन के संबंध में आरोप लगाए गए थे. विवेचना में उनके विरुद्ध आरोप सिद्ध हुए और उस संबंध में उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया था.