लखीमपुर खीरी:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सूबे की योगी सरकार पर हमले का कोई भी मौक नहीं छोड़ते हैं. वहीं, अबकी उन्होंने भगवा रंग पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है. दरअसल, सपा अध्यक्ष ने लखीमपुर में एक चेन स्नेचिंग की घटना का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें अपराधी भगवा गमछे से अपना मुंह बांधे दिखा. वहीं, इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि गमछे से पहचानिए की चेन लुटेरा कौन है!
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को शहर के पाश मोहल्ले काशीनगर में बाइक सवार दो लुटेरों ने दवा लेने जा रही मां-बेटी के गले से चेन लूट ली. मोहल्ला बहादुर नगर के निवासी अजय कुमार रस्तोगी की बेटी मुस्कान अपनी मां के साथ काशीनगर मोहल्ले में स्थित डॉक्टर पालीवाल की क्लिनिक से दवा लेने जा रही थी. जब मां-बेटी क्लिनिक के पास पहुंची ही थीं कि इतने में बाइक सवार लुटेरों ने पारुल के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - योगी सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला