लखीमपुर खीरी:अगर आप इस हफ्ते नेपाल घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खासी महत्त्व की हो सकती है. नेपाल बॉर्डर अगले दो दिनों के लिए बंद रहेगा. नेपाल में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर इंडो नेपाल के लखीमपुर खीरी जिले से सटे नेपाल के कैलाली जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. 12 और 13 मई को नेपाल ने आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके चलते कोई भी व्यक्ति और वाहन नेपाल की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों देशों की ट्रांस-बार्डर मीटिंग में यह तय किया गया है कि 12-13 मई को बार्डर सील रहेगा. दरअसल मित्र राष्ट्र नेपाल में आने वाली 13, मई-2022 को निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते नेपाल सरकार ने भारत से सटे बार्डर को सील करने की रणनीति बनाई है. चुनावों के चलते भारत-नेपाल की सीमा 12-13 मई को सील कर दी गई है.
यह भी पढ़े-भारत-नेपाल बॉर्डर आज से 72 घंटे के लिए बंद, जानें वजह