लखीमपुर खीरीः थारू जनजाति की महिलाओं का जीवन तेजी से बदल रहा है. यह संभव हुआ है तालाबों में उगने वाली जलकुंभी और खेतों के किनारे उगने वाली मूंज (एक तरह की घास) की वजह से. इन महिलाओं के घरों के चूल्हे अब इन्हीं की बदौलत जल रहे हैं.
यूपी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच थारू जनजाति के 24 से ज्यादा गांव हैं. अब ये गांव जंगलों पर आश्रित नहीं रहे. यहां की महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रहीं हैं. दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में बसी थारू जनजाति की महिलाओं ने जलकुम्भी के पौधों के रेशों से सुंदर बैग और जंगलों में उगने वाली मूंज से पर्स और अन्य कलात्मक वस्तुएं बनानी शुरू कर दी हैं. यह पूरी तरह से नेचुरल (इको फ्रेंडली)और बायोडिग्रेडेबल हैं.
थारू महिला आरती करीब दो हजार महिलाओं के साथ मिलकर यह काम कर रहीं हैं. उनका कहना है कि वह पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद तैयार कर रहीं हैं. जलकुंभी से बना हुआ सुंदर बैग दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस बैग की कीमत 800 से 1000 रुपए है. पहले गांव के तालाब में उगने वाली जलकुंभी को कोई पूछता नहीं था, अब हालत ये है कि ये तालाबों में मिल नहीं रही है. यह बैग पूरी तरह से नेचुरल है. उन्होंने कहा कि इसी तरह मूंज का कभी काफी सामान तैयार किया जा रहा है. जब दुधवा टाइगर रिजर्व खुलेगा तो काफी सैलानी घूमने आएंगे, उस दौरान इस सामान की काफी बिक्री होगी.