लखीमपुर: कोरोना के चलते बंद हुए मंदिर, एलईडी से हुए माता संकटा के दर्शन
लखीमपुर खीरी जिले में स्थित प्रसिद्ध मां संकटा देवी मंदिर के कपाट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. मंदिर के बाहर गेट के पास एलईडी की व्यवस्था की गई है. जिससे भक्त मंदिर के बाहर से ही माता के दर्शन कर सकें.
लखीमपुर खीरी: कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए मंदिरों को बंद किया गया है. जिले के प्रसिद्ध संकटा देवी मंदिर में यह पहली बार हो रहा है कि नवरात्रि पर मन्दिर के कपाट पूरी तरीके से बंद हैं. मंदिर के गेट पर पोस्टर चस्पा है कि कोरोनावायरस के चलते मंदिर में प्रवेश वर्जित है. मंदिर के पुजारियों ने एलईडी के जरिए माता रानी के दर्शन भक्तों को कराए. मंदिर में इक्का-दुक्का भक्त ही सुबह के समय आए और बाहर से ही माथा टेका. भक्तों ने दूर दूर खड़े हो आरती भी की और माता रानी से कोरोनावायरस महामारी से रक्षा करने की विनती की.