लखीमपुर-खीरी :आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मामले को लेकर बवाल हो गया था. मामले में पुलिस-प्रशासन ने आरोपी पर शिकंजा कसा है. रविवार को आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ और एसपी मौजूद रहे, कस्बे में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान गश्त करते रहे. एसपी ने किशोरी के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
पुलिस पर किया था पथराव :गुरुवार को इलाके की एक 17 वर्षीय किशोरी ने घर में आत्महत्या कर ली थी. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. घर वाले आरोपी युवक के घर शिकायत करने गए तो उन्होंने मारपीट की. धर्म बदलने को कह दिया. इस बात से आहत किशोरी ने जान दे दी थी. इस घटना को लेकर कस्बे में भारी आक्रोश था. शनिवार को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ था. आरोपी की दुकान तोड़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थीं. भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया.