लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार को यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष और प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. शिक्षक संघ में इस मामले को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही है. संघ का कहना है कि 'इस मामले को लेकर संघ के संरक्षक राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत की जाएगी.'
चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप :उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में डॉ. मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह रावत को सेवानिवृत्ति के बावजूद तीन वर्ष के लिए प्रादेशिक सचिव नियुक्त किया गया है. शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि डॉ. प्रभात कुमार ने निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह रावत को नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर जबरदस्ती डॉ. महेंद्र देव का नामांकन पर्चा खारिज करवाया है.'