उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: 'सर' बनने से पहले ही हिम्मत हार गए 'गुरुजी' - सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई परीक्षा

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल में नियुक्ति के लिए बेसिक के 'गुरुजी' की परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में आधे से ज्यादा शिक्षक परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. गुरुजी 'सर' बनने के पहले ही हिम्मत हार गए.

परीक्षा हाल में मौजूद शिक्षक परीक्षार्थी.

By

Published : Sep 18, 2019, 7:06 PM IST

लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश सरकार ने हर ब्लाक में 15-15 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. जिले के स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के योग्य टीचर्स की जरूरत थी. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे. परीक्षा देने के लिए 1500 से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किया था.

मामले की जानकारी देते संवाददाता प्रशांत पांडेय.
परीक्षा का हुआ आयोजन-
  • यूपी सरकार ने हर ब्लाक में 15-15 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
  • हर ब्लाक में 11 उच्च प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले जाने हैं.
  • जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया.
  • चयनित स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के योग्य शिक्षकों की जरूरत थी.
  • शिक्षकों की इस कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा हेतु आवेदन मांगे.
  • जब परीक्षा आयोजित हुई तो हाल में परीक्षा देने के लिए केवल आधे शिक्षक ही पहुंचे.
  • परीक्षा कमेटी ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायी.

परीक्षा के दौरान बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता हाल की निगरानी करते रहे. इन शिक्षकों को मेरिट के आधार पर पास होने पर सरकारी स्कूल में नियुक्त किया जाएगा. 242 सरकारी प्राइमरी और जूनियर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ये शिक्षक गांव के बच्चों को इंग्लिश में पढ़ाएंगे.

इसे भी पढ़ें- गाजीपुर जिला अस्पताल में बनेगा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details