लखीमपुर : लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली 'उम्मीदों की रेल' का सोमवार को इंजन ट्रायल हुआ. ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद सोमवार को इंजन चला. ट्रेन शुरू होने से लखीमपुर के लोगों में इतनी खुशी थी कि हजारों की तादाद में लोग इंजन देखने आए थे.
लखीमपुर: उम्मीदों की रेल का हुआ सफल इंजन ट्रायल, जल्द चलेगी रेल - up news
लखीमपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली 'उम्मीदों की रेल' का सोमवार को इंजन ट्रायल हुआ. ब्रॉड गेज पर बरसों के बाद सोमवार को इंजन चली. 2016 से इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद था. इंजन के सफल ट्रायल से लखीमपुर की जनता में खुशी का माहौल है.
ऐशबाग से पीलीभीत और बरेली को जोड़ने वाली मीटर गेज की लाइन को 2016 में बंद कर दिया गया था और ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हो गया था. तब से इस रेल रूट पर पूरी तरीके से रेल यातायात बंद था. ऐशबाग से लखनऊ तक बड़ी लाइन कुछ महीनों पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके आगे सीतापुर से लखीमपुर और पीलीभीत तक रेल अभी भी शुरू नहीं हो पाई.
इसको लेकर खीरी जिले के लाखों लोगों में बेसब्री से इंतजार था. 2019 के पहले पहले मोदी सरकार भी इस रेल रूट को चलाने के लिए प्रयासरत थी. खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी बराबर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क में थे. कुछ दिन पहले उन्होंने मीडिया को बताया था कि जल्दी इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी. 2014 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के सांसद जफर अली नकवी ने रेल राज्य मंत्री के साथ बड़ी लाइन का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा था कि 2016 तक इस रूट पर ट्रेनें चलने लगेंगी.