लखीमपुर खीरीः फूलबेहड़ थाने में तैनात एक दारोगा और सिपाही पर रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप है कि दारोगा और सिपाही ने चरित्र प्रमाण पत्र के रिपोर्ट लगाने के नाम पर 500 रुपये की रिश्वत ली. शिकायत मिलने पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है और पीड़ित की तहरीर पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी दारोगा और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्वत लेने पर दारोगा और सिपाही सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता से रिश्वत लेना दारोगा और सिपाही को भारी पड़ गया. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में रहने वाले बीजेपी नेता नीरज गुप्ता ने चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था. जांच के लिए उनका आवेदन फूलबेहड़ थाने गया था. आरोप है कि यहां तैनात दारोगा अवनेश कुमार और सिपाही अशोक वर्मा ने चरित्र प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए उनसे 500 लिए. नीरज ने इसकी शिकायत एसपी से की. एसपी विजय ढुल ने मामले की जांच कराई. जांच में दोनों पर आरोप सही पाये गये. एसपी ने दारोगा अवनेश और सिपाही अशोक को निलंबित कर दिया. नीरज की तहरीर पर दोनों के खिलाफ फूलबेहड़ थाने पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी दारोगा और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ कोर्ट में होगी पेशी
भ्रष्टाचार निवारण की कोर्ट लखनऊ में है. इसलिए पुलिस ने आरोपी दारोगा और सिपाही को वहीं लेकर जाएगी. लखनऊ की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा. अगर कोर्ट इनको जमानत नहीं दिया, तो वहां से दोनों जेल भेजे जाएंगे. मंगलवार को दोनों की गिरफ्तारी दोपहर बाद हुई है. दोनों को लखनऊ ले जाने में समय लगेगा. इसलिए पुलिस दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी.