लखीमपुर खीरी: प्रयागराज से पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद - students thanked cm yogi
लखीमपुर खीरी जनपद में प्रयागराज से 235 छात्र बुधवार सुबह अपने गृह जनपद पहुंचे. छात्रों को 14 दिनों तक प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें अपने अपने घर भेजा दिया जाएगा.
प्रयागराज से आए छात्र लखीमपुर खीरी पहुंचे
लखीमपुर खीरी: प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 235 छात्र बुधवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. सभी छात्रों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी छात्रों को 14 दिन तक प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा. जहां इनके खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन ने करवाई है. अपने गृह जनपद पहुंचकर छात्रों के चेहरे खिल गए और उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.