उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: प्रयागराज से पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद - students thanked cm yogi

लखीमपुर खीरी जनपद में प्रयागराज से 235 छात्र बुधवार सुबह अपने गृह जनपद पहुंचे. छात्रों को 14 दिनों तक प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें अपने अपने घर भेजा दिया जाएगा.

प्रयागराज से आए छात्र लखीमपुर खीरी पहुंचे
प्रयागराज से आए छात्र लखीमपुर खीरी पहुंचे

By

Published : Apr 30, 2020, 3:24 PM IST

लखीमपुर खीरी: प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 235 छात्र बुधवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. सभी छात्रों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी छात्रों को 14 दिन तक प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा. जहां इनके खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन ने करवाई है. अपने गृह जनपद पहुंचकर छात्रों के चेहरे खिल गए और उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

raw thumbnail
प्रयागराज से अपने गृह जनपद पहुंचे छात्रइससे पहले राजस्थान के कोटा में रहकर एमबीबीएस और आईआईटी की तैयारी कर 100 छात्र आ चुके हैं. इसके बाद हरियाणा से करीब 436 मजदूर यूपी रोडवेज की बसों से लाए गए हैं. उन सभी को क्वारंटाइन किया गया है. बुधवार की सुबह प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे और पढ़ रहे करीब 235 छात्र छात्राओं को लेकर रोडवेज की बसें पहुंची. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने दी जानकारीएसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रातभर इन छात्रों की व्यवस्था पाल इंटरनेशनल स्कूल में करवाई गई. रास्ते मे बस खराब होने की वजह से सुबह बसें इन को लेकर के लखीमपुर पहुंची हैं. एसडीएम ने सबसे पहले बस से उतरने के बाद इन छात्रों को साबुन से हाथ धोने के लिए कहा. सैनिटाइजर देकर सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए. एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने सभी को क्वारंटाइन रहने के नियम कानून विस्तार से बताया और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत भी दी. 14 दिनों तक पाल इंटरनेशनल स्कूल में रहने के बाद सभी को जिले में अपने अपने घर भेजा जाएगा. जहां उनको अपने घरों में फिर से 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details