बस्तीः राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव राजा ऐश्वर्या राय सिंह सोमवार को बस्ती पहुंचे. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर दुख जताया और कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को किसानों पर आतंकवादी हमला बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को भी सवालों के कठघरे में खड़ा किया.
रालोद प्रवक्ता ने मांग की कि लखीमपुर और नोएडा के बॉर्डर पर जितने भी किसानों ने जान गंवाई है, उन सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए. केंद्र सरकार ने जिन तीन कृषि कानून को जबरदस्ती किसानों के कंधों पर थोपा है वह कहीं से भी ठीक नहीं है. किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. अब यह आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह से किसानों पर आतंकवादी हमला किया गया और उनकी जान ली गई, उससे पूरे देश के किसान बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से धर्म और जाति के नाम पर किसानों को बांट दिया गया था, अब वह किसान एक हो चुका है. यह एकता मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.