उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः ड्यूटी पर भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर की अचानक मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर की अचानक मौत हो जाने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों का मानना है कि बैंक मैनेजर की मौत हर्ट अटैक की वजह से हुई है.

etv bharat
बैंक मैनेजर की अचानक मौत.

By

Published : Mar 4, 2020, 5:45 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर की अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है. युवक लखीमपुर खीरी की गौशाला शाखा में तैनात था. डॉक्टर बैंक मैनेजर की मौत हार्ट अटैक मान रहे हैं. वहीं डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच कर मैनेजर की पत्नी और बच्ची को सान्त्वना दी. साथ ही सीएमएस और बैंक अफसरों को परिवार को हर सम्भव मदद दिलवाने के निर्देश दिए हैं.

बैंक मैनेजर की अचानक मौत.

भारतीय स्टेट बैंक कीगौशाला शाखा में बैंक मैनेजर राजीव बैसवार तैनात थे. बुधवार सुबह राजीव अपनी कार से बैंक पहुंचे. जैसे ही वह कार खड़ी कर बाहर निकले तभी लड़-खड़ाकर गिर पड़े. यह देख बैंक के गार्ड और आसपास के लोग उन्हें कार में ही बैठाकर जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने राजीव को ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन मुश्किल से बीस मिनट बाद उनकी मौत हो गई. राजीव मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं और पत्नी और छह साल की बच्ची के साथ लखीमपुर में किराए के मकान में रहती थी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: जाने क्या है गन्ना बोने की लाभदायक तकनीक

बैंक मैनेजर राजीव की मौत से पूरे एसबीआई परिवार में मातम छा गया. बैंक के अफसर अस्पताल आए और परिजनों से मुलाकात की. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिवार और पत्नी से मिलकर ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में उनको ईश्वर से दुख सहने की प्रार्थना की. डीएम ने सीएमएस और बैंक के उच्चाधिकारियों से परिवार की हर संभव मदद करने के लिए निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details