लखीमपुर खीरीः जिले में भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर की अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है. युवक लखीमपुर खीरी की गौशाला शाखा में तैनात था. डॉक्टर बैंक मैनेजर की मौत हार्ट अटैक मान रहे हैं. वहीं डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच कर मैनेजर की पत्नी और बच्ची को सान्त्वना दी. साथ ही सीएमएस और बैंक अफसरों को परिवार को हर सम्भव मदद दिलवाने के निर्देश दिए हैं.
भारतीय स्टेट बैंक कीगौशाला शाखा में बैंक मैनेजर राजीव बैसवार तैनात थे. बुधवार सुबह राजीव अपनी कार से बैंक पहुंचे. जैसे ही वह कार खड़ी कर बाहर निकले तभी लड़-खड़ाकर गिर पड़े. यह देख बैंक के गार्ड और आसपास के लोग उन्हें कार में ही बैठाकर जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने राजीव को ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन मुश्किल से बीस मिनट बाद उनकी मौत हो गई. राजीव मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं और पत्नी और छह साल की बच्ची के साथ लखीमपुर में किराए के मकान में रहती थी.