उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसबी जवानों ने गौरीफंटा बॉर्डर पर महिला को किया गिरफ्तार,छह किलो चरस बरामद - तस्करी का मामला

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एक नेपाली महिला संदिग्ध अवस्था में एसएसबी के जवानों को दिखाई पड़ी. बॉर्डर से करीब 11 मीटर अंदर इस महिला को जब एसएसबी के जवानों ने पकड़ा तो उसके बैग से 6 किलो चरस बरामद हुई.

गौरीफंटा बॉर्डर पर महिला को किया गिरफ्तार
गौरीफंटा बॉर्डर पर महिला को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2022, 4:01 PM IST

लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की 39 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, इस नेपाली महिला के पास से छह किलो चरस भी बरामद हुई है. एसएसबी ने गौरीफंटा बॉर्डर पर यह बरामदगी की है. फिलहाल महिला को गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया है.


लाख कोशिशों के बाद भी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी नहीं रुक पा रही है. ताजा मामला गौरीफंटा बॉर्डर का है. यहां पर एक नेपाली महिला संदिग्ध अवस्था में एसएसबी के जवानों को दिखाई पड़ी. बॉर्डर से करीब 11 मीटर अंदर इस महिला को जब एसएसबी के जवानों ने पकड़ा तो उसके बैग से 6 किलो चरस बरामद हुई.

एसएसबी की 39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि एसएसबी के जवान बार्डर चेकपोस्ट पर निगहबानी कर रहे थे, तभी एक जीन्स और जैकेट पहनी हुई महिला कुछ संदिग्ध दिखी. जब उसकी पड़ताल की गई तो महिला के पास से छह किलो चरस बरामद हुई है. कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि महिला नेपाल की रहने वाली है और इसका नाम अनीशा बुधा पुत्री राजबहादुर बुधा है. कमांडेंट ने बताया कि महिला को गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details