लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की 39 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, इस नेपाली महिला के पास से छह किलो चरस भी बरामद हुई है. एसएसबी ने गौरीफंटा बॉर्डर पर यह बरामदगी की है. फिलहाल महिला को गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया है.
लाख कोशिशों के बाद भी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी नहीं रुक पा रही है. ताजा मामला गौरीफंटा बॉर्डर का है. यहां पर एक नेपाली महिला संदिग्ध अवस्था में एसएसबी के जवानों को दिखाई पड़ी. बॉर्डर से करीब 11 मीटर अंदर इस महिला को जब एसएसबी के जवानों ने पकड़ा तो उसके बैग से 6 किलो चरस बरामद हुई.