उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए ट्रैफिक जुर्माने पर बोले अखिलेश, कहा- प्रदेश सरकार को गुजरात से सीखना चाहिए

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर जाते समय लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नए ट्रैफिक जुर्माने पर कहा कि यूपी सरकार को गुजरात सरकार से सीखना चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव.

By

Published : Sep 13, 2019, 5:47 PM IST

लखीमपुर खीरी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रवार को रामपुर जाते समय लखीमपुर खीरी में सपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रामपुर जाते समय जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी की सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूल कर रही है. अखिलेश ने कहा कि सपा इसके खिलाफ जल्द ही आवाज उठाएगी.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव.


लखीमपुर खीरी में रामपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मैगलगंज हाइवे पर पूर्व विधायक ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ स्वागत किया. साथ ही मैगलगंज के मशहूर रसगुल्लों को पेश किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की सरकार को गुजरात की सरकार से सीखना चाहिए. ये ट्रैफिक का टेररिज्म है. लोगों को डरा, धमका रहे हैं और पैसे वसूल रहे हैं.

पढ़ेंःसपा समर्थकों के साथ रामपुर रवाना हुए अखिलेश, आजम खां के समर्थन में करेंगे आंदोलन


अगर गुजरात सरकार और अन्य प्रदेश जुर्माना कम कर सकते हैं तो उत्तर प्रदेश की सरकार को गुजरात से भी कम करना चाहिए. इस तरह की जो पेनल्टी लगा रहे हैं इसके पक्ष में समाजवादी पार्टी नहीं है. बहुत जल्द ही समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details