लखीमपुर खीरीः जिले में अतिक्रमण हटाने गये बुलडोजर से एक गरीब का पैर टूटने की बात सामने आ रही है. रोते बिलखते इस गरीब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ' बीजेपी के राज में लखीमपुर में कभी किसानों पर जीप चढ़ाई जाती है, कभी दुकानदारों पर जानलेवा बुलडोजर'.
निघासन कस्बे के सिंगाही रोड पर स्थित निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार को निघासन नगर पंचायत की टीम जेसीबी लेकर पहुंची. नाले पर शमशाद का खोखा रखा था. जिसमें शमशाद नाई गीरी का काम कर अपने परिवार की गाड़ी चला रहा था. शमशाद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अस्पताल की बेंच पर लेटा है और रो-रोकर अपने पैर टूटने के वाकये को बता रहा है. शमशाद कह रहा है कि नगर पंचायत वाले बुलडोजर लेकर आए और एक घंटे का भी मौका नहीं दिया हटाने का और खोखा पलटने लगे. जिससे खोखा पैर पर गिर गया और उसका पैर टूट गया.
शमशाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना मौका चुके योगी सरकार और बीजेपी सरकार के बुलडोजर नीति पर सवाल उठा दिया. अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि बीजेपी सरकार में कभी किसानों पर जीत चढ़ाती है, तो कभी गरीबों पर बुलडोजर. सरकार इस गरीब का पूरा इलाज कराये.