लखीमपुर खीरी: नीमगांव कोतवाली से गोकशी के आरोपी के भागने के मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के चलते एसपी ने प्रभारी नीमगांव इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद सभी पर विभागीय कार्रवाई होगी. एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कोतवाली नींदों के खम्मा खेड़ा गांव में मंगलवार को कुछ प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले थे. इस मामले में पुलिस ने खाना निवासी पैला, नौशाद निवासी सोनौरा, फिरोज अली निवासी खड़कपुर बिलरिया और छोटे निवासी महमूद पुर थाना मोहम्मदी को गिरफ्तार कर लिया था. रात में कोतवाली से छोटे निवासी महमूदपुर थाने से पुलिस को चकमा दे कर रफू चक्कर हो गया. छोटे की पुलिस ने बहुत तलाश की, पर उसका सुराग न लगा. पुलिस पहले तो इस खबर को दबाए रही, लेकिन बाद में खबर एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह तक पहुंची.
लखीमपुर खीरी: एसपी ने इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने नीमगांव कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. लापरवाही बरतने के चलते एसपी ने यह कार्रवाई की.
एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया. काम में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली नीमगांव राजवीर सिंह, रात्रि अधिकारी एसआई विनोद कुमार, सिपाही विनोद तिवारी और रियाज अहमद को भी ड्यूटी पर तैनात रहते आरोपी के भाग जाने में प्रथमदृष्टया लापरवाही दिखने पर सस्पेंड कर दिया है.
एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी थाना इंचार्जों को आगाह किया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने में सभी पूरी सुरक्षा और सतर्कता बरतें.