उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : एसपी ने दी कड़ी चेतावनी, शराब बिकी तो थानेदारों की खैर नहीं

लखीमपुर खीरी जिला यूं तो गन्ने के कटोरे के रूप में जाना जाता है पर यहां कच्ची शराब की फसल भी खूब लहलहा रही है. एसपी पूनम ने अब जिले के थानेदारों को सख्ती से हिदायत दी है कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाएं और अगर किसी थानेदार के इलाके में कच्ची शराब बनती पाई जाती है तो उसकी खैर नहीं.

पूनम, एसपी खीरी

By

Published : Feb 11, 2019, 7:55 PM IST

लखीमपुर खीरी: गन्ने के गढ़ में कच्ची शराब से परेशान महिला एसपी ने थानेदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके इलाके में शराबी बिकी तो खैर नहीं. एसपी पूनम ने जिले के थानेदारों और पुलिस वालों को अपने-अपने इलाके में शराब न बिकने देने की सख्त हिदायत दी है.

एसपी पूनम ने दी कड़ी चेतावनी, शराब बिकी तो थानेदारों की खैर नहीं

लखीमपुर खीरी जिला यूं तो गन्ने के कटोरे के रूप में जाना जाता है पर यहां कच्ची शराब की फसल भी खूब लहलहा रही है. गन्ने से कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं को कच्चा माल मिल जाता है और वह जमकर गांव से लेकर शहर तक कच्ची शराब की नदियां बहाते हैं. एसपी पूनम ने अब जिले के थानेदारों को सख्ती से हिदायत दी है कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाएं और अगर किसी थानेदार के इलाके में कच्ची शराब बनती पाई जाती है तो उसकी खैर नहीं.

एसपी ने कहा कि कच्ची शराब रोकने को जन सहभागिता की भी बहुत जरूरत होती है. जनता को भी आगे आकर पुलिस को शराब के ठिकानों की जानकारी देनी होगी. लोगों में जागरूकता भी पैदा की जाएगी कि लोग शराब न पिए. बता दें कि खीरी जिला यूपी का सबसे बड़ा जिला है. यहां गन्ने की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में गन्ने के शीरे गुड़ से कच्ची शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में चलता है. गांव-गांव मे शराब की भट्टियां धधक रहीं है मगर अब पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस खुद को शराब रोकने के साथ जनता को भी अपने अभियान में शामिल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details