लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया थाना इलाके में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर अंबेडकरनगर गांव में बेटे ने पिता को बगौड़ी (हसिया) से काटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. आरोपी बेटे को पुलिस ने मय आला कत्ल हिरासत में ले लिया है.
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पटिहन अंबेडकरनगर निवासी गुलजार का पुत्र राम आशीष (45) खेतों से काम करके सुबह घर लौटा था. करीब 11 बजे वह चारपाई पर बैठकर खाना खा रहा था. तभी राम आशीष का बड़ा बेटा सुनील कुमार अचानक आया और खाना खा रहे पिता पर बगौड़ी लेकर ताबड़तोड़ वार करने लगा. ये देख घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार है.
बेटे के हमले में पिता राम आशीष की मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हमला होने और घर के मुखिया की मौत होने से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और हत्या की सूचना पुलिस को दी. घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मौके पर सीओ आदित्य कुमार गौतम, कोतवाल पीके मिश्रा भी दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लेकर आला कत्ल अपने कब्जे में किया. पलिया कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पता लगा है कि आरोपी मानसिक बीमार है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आला कत्ल बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बेटे असद के जनाजे में आ सकती है मां शाइस्ता परवीन, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल