लखीमपुर:घने कोहरे के बीच जवानों के जोश ने गणतंत्र दिवस की परेड में रंग भर दिया. एसएसबी के जवान हों या पुलिस के जवान सबने परेड में हिस्सा लिया. स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ कई झांकियां निकाली गईं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्यतिथि के रूप में सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया. एसपी पूनम भी डीएम के साथ परेड में मौजूद रहकर सलामी ली.
जानिए परेड की खास बातें
- घने कोहरे के बीच जवानों ने गणतंत्र दिवस की परेड निकाली.
- एसएसबी और पुलिस के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया.
- स्वच्छ भारत, बेसिक शिक्षा समेत कई झांकियां निकाली गईं.
- डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम परेड की सलामी ली.