लखीमपुर खीरी: कोरोनावायरस को लेकर जिले में शासन-प्रशासन से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भी मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे में गरीबों को राशन पानी पहुंचाने से लेकर कोरोना फाइटर के उत्साहवर्धन और सहयोग की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है. शहर के समाजसेवी ने कोरोना फाइटर को रक्षा कवच देकर उनके लिए सहयोग प्रकट किया है.
लखीमपुर खीरी: समाजसेवी ने 200 पुलिसकर्मियों को वितरित की PPE किट - समाजसेवी ने दिया 20 पत्रकारों को पीपीई किट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में समाजसेवी विमलेश भदौरिया ने ड्यूटी कर रहे 200 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट वितरित की. साथ ही वे रोज 50 गरीब परिवार को खाना दे रहे हैं.
जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए लोग हर तरह से प्रयास और सहयोग कर रहे है. ऐसे में शहर के समाजसेवी विमलेश भदौरिया लगातार प्रयास में जुटे है. ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 200 पुलिसकर्मियों को उन्होंने PPE किट वितरित की. वहीं पहले ही फील्ड में काम करने वाले 20 पत्रकरों को वह PPE किट उपलब्ध करा चुके है. साथ ही प्रतिदिन कॉल पर 50 गरीबों को भोजन और राशन उपलब्ध कराते है, जिसके लिए पूरा परिवार इस काम में लगकर पैकेट तैयार कर कॉल आने पर अपने संस्थान कर्मियों से होम डिलीवरी करवाते है.