लखीमपुर खीरी:जिले के सिकटिया मोहल्ले में आठ साल के एक लड़के को जहरीले सांप ने डस लिया. लड़के की मौत के बावजूद उसका पिता उसकी मौत को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस उम्मीद में कि बेटे की जिंदगी लौट आएगी बाप बेटे के शव को सीने से लगाए ओझा, नीम-हकीमों को दिखाता फिर रहा है.
बेटे की मौत को नहीं मानने को तैयार पिता.