उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: नागपंचमी के दिन सांप के डसने से बेटे की मौत, मानने को तैयार नहीं पिता

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जहरीले सांप के डसने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं बाप अपने बेटे की मौत को मौत मानने को तैयार नहीं है.

बेटे की मौत को नहीं मानने को तैयार पिता.

By

Published : Aug 6, 2019, 9:22 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के सिकटिया मोहल्ले में आठ साल के एक लड़के को जहरीले सांप ने डस लिया. लड़के की मौत के बावजूद उसका पिता उसकी मौत को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस उम्मीद में कि बेटे की जिंदगी लौट आएगी बाप बेटे के शव को सीने से लगाए ओझा, नीम-हकीमों को दिखाता फिर रहा है.

बेटे की मौत को नहीं मानने को तैयार पिता.

जानिए पूरा मामला

  • जिले के सिकटिया मोहल्ले में जहरीले सांप ने आठ साल के लड़के की जान ले ली.
  • वहीं बाप अपने बेटे की मौत को मौत मानने को तैयार नहीं है.
  • एक मढ़ैया में तीन बच्चे अपनी मां के साथ सो रहे थे, तभी सांप ने शमी को डस लिया.
  • देर रात शमी को लगा कि उसके हाथ पर कुछ रेंग रहा है तो उसने हाथ झटक दिया, लेकिन तब तक उसको सांप ने काट लिया था.
  • आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिले.
  • अस्पताल में एक लड़के ने शमी को ड्रिप लगा दी.
  • मामले को गम्भीरता से न लेते हुए उसने एंटी वेनम नहीं लगाया.
  • बेटे के शव गोद में उठाए बाप कभी तांत्रिक के यहां तो कभी ओझा के यहां दिखाता फिर रहा है कि शायद उसकी सांसें वापस आ जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details