लखीमपुर खीरी : कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नौ बजे नौ मिनट पर एक दिया देश के नाम के आह्वान पर यूपी के सबसे बड़े जिले के सबसे छोटे गाँव की जनता ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग. गरीबों ने पीएम मोदी के आह्वान पर ब्लैक में मोमबत्ती खरीदी और जलाई. कोरोना जैसे खतरनाक वायरस और महामारी के बीच लोगों ने ये दिखा दिया कि मुसीबत की घड़ी में गांव हो या शहर या महानगर देश का हर व्यक्ति एक साथ है.
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम
कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नौ बजे नौ मिनट पर एक दिया देश के नाम के आह्वान पर यूपी के सबसे बड़े जिले के सबसे छोटे गाँव की जनता ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग. इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में छोटे से गांव गंगापुर में भी गांव वालों ने दीये जलाए, मोमबत्ती जलाई.
इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में छोटे से गांव गंगापुर में भी गांव वालों ने दिये जलाए,मोमबत्ती जलाई. गाँव वालों ने पीएम मोदी के आह्वान पर नौ बजे नौ मिनट में छप्पर के घरों के आगे मोमबत्ती जलाई.
गाँव के मटरू कहते हैं कि मोदी जी के कहने पर हम लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए दीप जलाए हैं. गंगापुर गाँव के प्रमोद कहते हैं दिए जलाने में भी हम दूरी का विशेष ध्यान रखे रहे. गांवों में पीएम मोदी के आह्वान का हाल ये था कि गाँवों में मोमबत्तियां नहीं मिलीं तो लोगों ने महंगी कीमतों पर मोमबत्तियां खरीदी पर सब लोग साथ साथ दिखे. हर किसी ने पीएम के आह्वान पर दिए जलाए .जिले में डीएम, एसपी, सांसद और विधायकों ने भी दीप जलाए.