लखीमपुर खीरी: पुलिस क्राइम ब्रांच ने सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के अयोध्यापुर निवासी सुमित जायसवाल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश जायसवाल निवासी अयोध्यापुरी, बनवीरपुर निवासी शिशुपाल पुत्र बहोरीलाल, गाजीपुर में फैजाबाद रोड पर स्थित लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह थाना कौशांबी के करारी निवासी सत्य प्रकाश उर्फ सत्यम त्रिपाठी पुत्र चंद्रशेखर त्रिपाठी उर्फ महावीर को क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया. इनमें से सत्यम त्रिपाठी के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद की गई हैं.
तीन अक्टूबर को तिकोनियां में डिप्टी सीएम और खीरी के सांसद एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए किसानों पर गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर थार चढ़ाने का आरोप है. इस मामले में थार के पीछे एक फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ी थी. आरोप है कि ये गाड़ियां भी किसानों को रौंदते हुए तेज रफ्तार से निकली थीं. इनमें से थार और फार्च्यूनर में आगजनी हो गई थी. वहीं स्कार्पियो तेजी से निकल भागी थी. एसआईटी टीम ने इस मामले को लेकर किसानों की एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सुमित जायसवाल की तलाश कर दी थी. सुमित जायसवाल ही वो शख्स है, जो थार में था और जिंदा बचा है. तीन अक्टूबर को थार से किसानों को रौंदने, इसके बाद उपजी हिंसा और आगजनी में सुमित मोदी ही वो शख्स है, जिसकी गवाही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: प्रमुख आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार लोग गिरफ्तार - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा
लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में घटना के चश्मदीद गवाह और प्रमुख आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार लोगों को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक स्कॉर्पियो ड्राइवर, एक फॉर्च्यूनर का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति बताया जा रहा है, जो किसानों को कुचलते वक्त गाड़ियों में सवार थे.
एसआईटी जिन सवालों के जवाब ढूंढ रही, उनके जवाब सुमित से मिल सकते हैं. इनमें सबसे अहम सवाल है कि थार में क्या तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा था या नहीं? वहीं फार्च्यूनर में सवार ड्राइवर और स्कार्पियो का ड्राइवर भी मुंह खोलेंगे तो वारदात के कई राज सामने आएंगे.
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की थार गाड़ी किसानों पर चढ़ गई थी, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. बाद में हुई हिंसा में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. इस काण्ड को लेकर सोमवार को भी देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 घंटे तक रेल रोको अभियान चलाया था. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग लगातार किसान कर रहे हैं.