लखीमपुर खीरी: कोरोना के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालत यह है कि श्मशान घाट पर शवों का ढेर लगा हुआ है और उन्हें जलाने के लिए लकड़ी कम पड़ रही है. एक ही दिन में मुक्तिधाम पर 26 शव जलाने के लिए आए और इन्हें जलाने के लिए लकड़ी कम पड़ गई. जिसके बाद पंडित अशोक कुमार द्विवेदी ने डीएम शैलेंद्र सिंह से लकड़ी का इंतजाम कराने की मांग की.
शवों को देखकर पुजारी की भर आईं आंखें
जनपद के मुक्तिधाम पर रोज ही 20-22 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. शनिवार को 26 शवों को एक साथ देखकर पंडित अशोक द्विवेदी की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा कि 'प्रभू अब तो रहम कर, बहुत हो गया. मैंने अपनी जिंदगी में इतने शव एक साथ कभी नहीं देखे.' कहा कि शव बढ़ते ही जा रहे हैं, अब थकान होने लगी है. पहले महीने में 50 से 60 शवों का अंतिम संस्कार होता था, लेकिन कोरोना ने स्थिति बदल दी है.