उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: बंदरों के आतंक से निपटने के लिए दुकानदारों ने की 'गुलेल स्ट्राइक' - लखीमपुर जिला प्रशासन

यूपी के लखीमपुर में बंदरों के आंतक से लोग खासा परेशान हैं. इसके चलते दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बंदरों के आतंक से परेशान शहर के दुकानदारों ने गुलेल चलाना शुरु कर दिया है.

बंदरों से निपटने के दुकानदारों ने उठाई गुलेल.

By

Published : Jul 31, 2019, 12:29 PM IST

लखीमपुर:शहर में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रिहाईशी इलाकों के साथ-साथ बाजारों में भी बंदरों के झुंड उत्पात मचा रहे हैं. बंदर झुंड में आकर लोगों के कपडे़, खाने-पीने की चीजें और दुकानों से सामान ले जाते हैं. इसके साथ ही लोगों पर आए दिन हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. समस्या से परेशान शहर के दुकानदारों ने गुलेल से बंदरों पर अटैक करना शुरु कर दिया है.

बंदरों से निपटने के दुकानदारों ने उठाई गुलेल.

बंदरों से निपटने को ढाल बनी गुलेल
बंदरों के आतंक से जहां आम जनमानस तो परेशान है ही लेकिन फल विक्रेता और खाने-पीने की चीजों की दुकान लगाने वाले वेंडर सबसे ज्यादा परेशान हैं. जरा सी चूक होने पर बंदर या तो सामान उठाकर भाग जाते हैं या फिर उसे फैला देते हैं. इस संबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इस आतंक से निजात पाने के लिए दुकानदारों ने खुद ही एक्शन लेने का फैसला किया है. अब दुकानदार फल बेचने के लिए तराजू बांट के साथ-साथ गुलेल भी रख रहे हैं. वे सामान को बचाने के लिए गुलेल चलाकर बंदरों को भगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details