उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी ETV IMPACT: अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला SHO सस्पेंड - एसएचओ राकेश कुमार सिंह हुआ सस्पेंड ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को एसएचओ का शराब व्यापारी से 15 हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. पुलिस के आलाधिकारियों ने खबर का संज्ञान लेते हुए मामले में आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.

शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला एसएचओ सस्पेंड.

By

Published : Oct 5, 2019, 6:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. दरअसल यूपी के लखीमपुर खीरी से एसएचओ का अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने और पैसे न देने पर स्मैक में जेल भेजने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. मामले में ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी पूनम ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है.

शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांगने वाला एसएचओ सस्पेंड.

इसे भी पढ़ें- इंस्पेक्टर साहब बोले, '15 हजार दे दो नहीं तो स्मैक में अन्दर जाओगे'

जानें पूरा मामला

  • कोतवाली संपूर्णानगर में तैनात एसएचओ राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था.
  • वीडियो में एसएचओ राकेश कुमार सिंह मेज पर तबला बजाते हुए एक अवैध शराब व्यापारी से 15 हजार रुपये मांग रहे थे.
  • एसएचओ पैसे न देने पर युवक को स्मैक में जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे.
  • इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शराब व्यापारी ने एसएचओ पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था.
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
  • शुरुआत में एसएचओ ने भी इस मामले में षड्यंत्र का आरोप लगाया.
  • एडिशनल एसपी से कराई गई जांच में प्रथम दृष्टया एसएचओ दोषी पाए गए.
  • एसपी पूनम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एसएचओ राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया.

मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अगर एसएचओ दोषी पाए गए तो उन पर और भी सख्त कार्रवाई होगी.
-पूनम, एसपी, खीरी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details