लखीमपुर खीरी: कोरोना के मरीजों से इलाज के लिए शासन द्वारा तय किए गए मानक से अधिक वसूली करने पर एक प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिखर अस्पताल का है. प्राइवेट हॉस्पिटल शिखर को डीएम ने कोविड-अस्पताल के रूप में मरीजों का इलाज करने के लिए अधिकृत किया था, पर शुरुआत से ही शिखर अस्पताल पर गंभीर अनियमितता और ज्यादा वसूली के आरोप लगने शुरू हो गए थे.
अस्पताल पर अधिक पैसे लेने का आरोप
अस्पताल में कई मरीजों की मौत और ऑक्सीजन की कमी के चलते मनमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायतें मिली. चार दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें शिखर अस्पताल से कोई सख्श उसके रेट पूछ रहा है, जिसमें शिखर अस्पताल से ही कोई ऑडियो में 10 हजार भर्ती चार्ज, 15 हजार बेड चार्ज से लेकर पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 हजार प्रति दिन दवाई की बात कह रहा है. इस ऑडियो के वायरल वायरल होने के बाद डीएम ने अस्पताल की जांच एसडीएम सदर और कोषाधिकारी की टीम बनाकर करवाई.
इसे भी पढ़ें:ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर