लखीमपुर खीरीः शौर्य चक्र विजेता मेजर अभिषेक सिंह का लखीमपुर खीरी में जोरदार स्वागत किया गया. मेजर अभिषेक जब अपने स्कूल डॉन बास्को पहुंचे तो वो इमोशनल हो गए. अपने टीचर्स के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और स्वागत में आए स्कूली बच्चों से कहा कि जिंदगी में एक मिसाइल चूक सकती, दो चूक सकती पर अगर दिल से और लगन से निशाना लगाया तो हो ही नहीं सकता कि निशाना चूक जाए. जिंदगी में हार कभी न मानना. अपना गोल निश्चित करिए और उस पर लग जाइए. सफलता आपके कदम चूमेगी.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से हाल ही में शौर्य चक्र द्वारा सम्मानित किए गए लखीमपुर के लाल मेजर अभिषेक सिंह अपने शहर आए तो उनका जिले के संगठनों और लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मेजर अभिषेक सिंह की अगवानी शहर के बाहर ही करने मोटरसाइकिल और कारणों से लोग पहुंच गए. भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मेजर अभिषेक सिंह को कार से पहले शहर में लाया गया. मूसाराम इंटरप्राइजेज पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद शहर के हर गली मोहल्ले से निकलते हुए मुख्य बाजार में जगह-जगह व्यापारियों जेसी रोटरी आदि संस्थाओं ने मेजर अभिषेक सिंह का स्वागत किया.
इसके बाद अभिषेक सिंह अपने कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने नर्सरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की थी. डॉन बॉस्को कॉलेज के बच्चों ने मेजर अभिषेक सिंह की अगवानी आर्मी के स्टाइल में ही किया. गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए पूरे सम्मान के साथ उन्हें मंच तक ले जाया गया. मेजर अभिषेक भी अपने कॉलेज को देख कर भावुक हो गए. कॉलेज की पुरानी टीचर्स रीता जूडा, जान्हवी मिश्रा आदि को देख तुरंत अभिषेक ने उनके झुककर पैर छुए. कॉलेज के बच्चों ने भारत माता की जय के नारों के साथ मेजर अभिषेक और अपने कॉलेज के पूर्व छात्र का इस्तकबाल किया. कॉलेज के फादर ने मेजर अभिषेक को सैंपलिंग देकर उनका सम्मान किया. अभिषेक के किसान पिता परमेश सिंह का भी सम्मान किया गया.