लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन शारदा नदी की तेज धार से तटबंधों का कटान शुरू हो गया है. पलिया तहसील के जंगल नंबर सात के पास स्थित गांव जगन्नाथ टांडा को शारदा नदी ने अपने निशाने पर ले लिया है. यहां दो साल पहले बनाए गए सिंचाई विभाग के बांध को शारदा नदी की तेज धारा ने काट दिया है. ऐसे में नदी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रही है. बांध कटने से सिंचाई विभाग में हड़कंप मच हुआ है. वहीं डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग की टीमों को फ्लड फाइटिंग के निर्देश दिए हैं.
लखीमपुर खीरी: शारदा के उफान से कटा बांध, खतरे में ये गांव - lakhimpur kheri news
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के जलस्तर से तटीय बंधे का कटान शुरू हो गया है. हालांकि सिंचाई विभाग बंधे के आसपास बैम्बू क्रेट और बोरियों में ईंट भरकर कटान रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
शारदा नदी के बहाव से बांध टूटा.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और बाढ़ खण्ड को कटान रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. वहीं गांव वालों का आरोप है कि सिंचाई विभाग पीली ईंटें बोरियों में भरकर नदी को रोकने का प्रयास कर रहा है, जो नाकाफी है. नदी की तेज धार और कटान रोकने को ठोस रणनीति और स्थायी काम की जरूरत है. वरना जगन्नाथ टांडा गांव को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.