उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी पीपीई किट्स, मिली स्वीकृति - कोरोना वायरस खबर

लखीमपुर खीरी में जिला प्रशासन और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पीपीई किट्स बनाएंगी. इसके लिए प्रशासन को यूपी के स्वास्थ्य निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है.

ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी पीपीई किट्स
ग्रामीण महिलाएं बनाएंगी पीपीई किट्स

By

Published : Apr 10, 2020, 6:38 AM IST

लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस से जंग लड़ने को जिले की ग्रामीण महिलाएं अब देश के लिए पीपीई किट्स बनाएंगी. डीएम और सीडीओ के पीपीई किट के मॉडल को यूपी के स्वास्थ्य निदेशालय ने हरी झंडी दे दी है.

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की जंग में पीपीई किट की भारी कमी देखी जा रही थी, इसीलिए हमने एक मॉडल तैयार किया और यूपी के स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा. यूपी के स्वास्थ्य निदेशालय ने इस मॉडल को हरी झंडी दे दी है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक-दो दिनों में पीपीई किट का निर्माण शुरू हो जाएगा.

डीएम का कहना है कि अगर यह मॉडल कामयाब रहता है तो इसे देश में भी अलग-अलग जगहों पर जरूरत पड़ने पर इस मॉडल को लागू किया जाएगा. इससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. अगर पीपीई मॉडल खरा उतरता है तो हमारे लिए और जिले के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details