लखीमपुर खीरी:स्कूल बसों में अगर कोई दुर्घटना होती है और किसी बच्चे को कुछ हो जाता है, तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी. योगी सरकार स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर संजीदा हो गई है. वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने स्कूल बसों की फिटनेस पर सरकार ने पूरा फोकस किया है. जिसके लिए स्कूलों में एक कमेटी बनाई गई है, जो वाहनों की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी.
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस का विशेष अभियान चलाया है. जिसके लिए कैम्प लगाकर तहसील वार हर स्कूल के वाहन की फिटनेस जांची जा रही है. योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर और हादसों को रोकने के लिए इस विशेष अभियान पर विशेष निगाह रख रहे हैं. वहीं परिवहन विभाग यह सुनिश्चित कर रहा कि अब कोई भी स्कूली वाहन बिना परमिट के ना चल पाए.
साथ ही स्कूली वाहन चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के पास चरित्र प्रमाण पत्र जरूर हो और उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी नियमित हो. वहीं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाली किसी संस्था की बस या कोई वाहन अब 15 साल से पुराना नहीं चल सकेगा. साथ ही निजी डीजल और सीएनजी से चलने वाला कोई भी स्कूली वाहन अब 10 साल से ज्यादा नहीं चल सकेगा.