लखीमपुर खीरीःजिले में गुरुवार को आयोजितबसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा (BSP General Secretary Satish Mishra) ने ब्राम्हणों को उनकी ताकत याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मण अगर बहुजन से मिल जाएं तो ये गठबंधन ठोंको सरकार की विदाई यूपी से सुनिश्चित कर देगा. इस दौरान सतीश मिश्रा ने ब्राम्हणों को एक एक कर उनके अपमान के केस भी याद दिलाए और 2007 की बसपा सरकार में जीते ब्राम्हण कैंडिडेटों की तादात भी बताई. उन्होंने कहा कि ये वही कॉम्बिनेशन है, जब बहन जी ने गणेश को हाथ में लेकर कहा था कि हाथी नहीं गणेश है, ब्रम्हा, विष्णु-महेश है और यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.
भाजपा ने चलाई ठोंकने की परम्परा
वंदन गार्डेन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सबसे पहले मंच पर माइक नकुल दुबे ने सम्भाला, उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा को भगाना है. सब लोग दोनों हाथ ऊपर करके ये प्रण लीजिए कि भाजपा को यूपी के बाहर भगाना है. इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ब्राम्हणों को उनके नेता देखना पसंद नहीं करते. वहीं, भाजपा में तो ठोंकने की परम्परा चला दी है. प्रतापगढ़ में आगजनी का केस में गरीब ब्राम्हणों को अपराधी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि चुन-चुनकर मजबूत ब्राम्हणों को निशाना बनाया जा रहा है. डरा धमकाकर काम नहीं चल रहा तो एनकाउंटर करा दिए जा रहे हैं. बदायूं रेप केस की याद दिलाते हुए कहा कि एक दलित बेटी को पेट्रोल डालकर शव जलाया गया, आखिर किसके आदेश पर? एक घंटे के सतीश मिश्रा के भाषण में भाजपा मुख्य निशाने पर रही.
भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना सतीश मिश्रा ने कहा कि हर चीज में ठोंको सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा. चंदे के पैसे से भी चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने अयोध्या और यूपी में में कोई नहीं किया, बस चंदा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राममन्दिर की नींव नहीं बल्कि ईंट पूजी पूजी है. एक साल में मंदिर बनाने का दावा किया था पर नींव भी नहीं बना पाए. उन्होंने लोगों को बसपा सरकार में किए गए अयोध्या और वृंदावन के काम याद दिलाए.