लखीमपुर खीरीः बसपा प्रमुख मायावती ने सुबह ही ट्विट कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को लखीमपुर भेजने की जानकारी दी. वहीं राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र ने पीड़ित परिवारों के घर गए. उनसे घटना की जानकारी ली. साथ ही अब तक मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई. कहा कि घटना को अंजाम देने वाले सरकार में हैं. पुलिस भी उनके हाथ में है. लिहाजा, मंत्री को बिना पद से हटाए निष्पक्ष जांच मुश्किल है.
कानूनी मदद के लिए तैयार बसपा
सतीशचन्द्र मिश्र ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले की निगरानी करेगा. इस दौरान पीड़ित परिवारों को कोई भी कानूनी मदद की आवश्यकता होगी. वह बसपा मुहैया कराएगी. इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ के बयान की निंदा की. उन्हें परेशान प्राणी बताया. साथ ही कहा कि सरकार के मंत्री घटना पर गंभीरता दिखाएं.