लखीमपुर खीरी: पीएम मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर पहली बार संकटा देवी माता के कपाट रविवार को बंद रहेंगे. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शनिवार से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है.
बंद रहेंगे संकटा माता के कपाट.
कोरोना वायरस से देश की लड़ाई में पीएम मोदी की अपील काम कर रही है. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सड़कों पर शनिवार से ही आवाजाही कम हो गई है. पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील पर लोग उत्साहित दिख रहे हैं.
मन्दिर के पुजारी पण्डित राम शंकर शुक्ला के अनुसार, पीएम की अपील है कि कोरोना से सबको मिलकर लड़ना है. इसलिए एहतियातन मन्दिर के कपाट बंद रहेंगे. सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक मन्दिर में भक्तों से न आने की अपील की गई है.
तो वहीं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों से जनता कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग करने को कहा गया है. इसी को देखते हुए रविवार को सभी शॉपिंग मॉल और दुकानें बंद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 8 मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज