लखीमपुर खीरी:शहर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया और एक पकौड़ा चालीसा भी बनाई. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर नौजवान विरोधी और छात्र विरोधी होने का आरोप लगाया. तेज हवा और गर्मी के बाद भी कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया. थोड़ी देर बाद कुछ कार्यकर्ता गले में पकौड़े की माला पहने नजर आए और पकौड़ा चालीसा भी पढ़ी.
लखीमपुर खीरी: पकौड़े की माला पहनकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन - samajwadi party workers protest in lakhimpur kheri
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. पकौड़े की माला पहनकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
पकौड़े की माला पहनकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन.
युवाओ से पकौड़े बनवाना चाहती है सरकार-
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह छात्र विरोधी है.
- हाईस्कूल और इंटर की फीस इतनी बढ़ा दी कि छात्र उसको वहन नहीं कर पा रहे हैं.
- उच्च शिक्षा भी महंगी हो गई.
- गरीब का बेटा अब पढ़ नहीं पाएगा.
- महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं यूपी में बढ़ गई हैं.
- शिक्षा का निजीकरण सरकार करती जा रही है.
- यह पकौड़ा बीजेपी सरकार को उस वादे की याद दिलाता है, जो उसने छात्रों से नौजवानों से किया था.
पढे़ं:-बादाम पर सुषमा जी की तस्वीर उकेर कर चित्रकार ने दी अनोखी श्रद्धांजलि