लखीमपुर खीरी :जिले के मोतीपुर गांव में सरकारी अस्पताल पर सियासत शुरू हो गई है. सीएम योगी जिस अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन करने का प्लान बना रहे थे. उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा मुखिया अखिलेश यादव की फोटो लेकर अस्पताल पहुंच गए और मिठाई बांटने लगे.
रविवार को समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले सपा कार्यकर्ता मोतीपुर गंव में बने अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अस्पताल पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में बनवाया गया था. सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई अस्पताल बनवाने के लिए तत्कालीन सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया.
सीएम योगी से पहले सपाइयों ने किया अस्पताल का उद्घाटन सपा कार्यकर्ताओं के इस कार्य से सपा और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं. अस्पताल में मिठाई बांटने की बात जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी, तो बीजेपी के जिला महामंत्री ने प्रतिक्रिया देकर नाराजगी जताई. बीजेपी के जिला महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि ये तो 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे' वाली कहावत हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल सीएम योगी की पहल से बनवाया गया है, जल्द ही उसमें सेवा शुरू हो जाएगी.
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के मोतीपुर गांव में 200 बेड का मातृ एवं शिशु अस्पताल बना है. सीएम योगी को रविवार को इस अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब का वर्चुअल उद्घाटन करना था. सीएम योगी के उद्घाटन करने से पहले ही आज सपा कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच गए और अस्पताल को सपा की सरकार में बना हुआ बताकर मिठाई बांटने लगे.
यूपी के इस अस्पताल का सीएम योगी को करना था उद्घाटन सपा के जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव ने एक वीडियो जारी करके कहा कि सपा सरकार व पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा के प्रयासों से यह अस्पताल बनकर तैयार हुआ था. लेकिन भाजपा की उपेक्षा का शिकार होने के कारण पिछले लगभग साढ़े चार सालों तक अस्पताल बनकर खड़ा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं के लगातार दबाव बनाने के बाद, अपनी लापरवाही छुपाने के लिए बीजेपी सरकार अपनी विदाई से पहले जागी है.
सीएम योगी आज वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से लैब की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि वह सीएम व भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दे. इधर भाजपा के जिला महामंत्री विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी की हताशा और निराशा है.
इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर