उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर, लोकसभा चुनाव को लेकर होगी ओवरहॉलिंग - समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर

आज से लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर (Samajwadi Party training camp in Lakhimpur Kheri) में होगा. इसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र दिए जाएंगे.

Etv Bharat
लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jun 5, 2023, 8:23 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 5 और 6 जून 2023 को लखीमपुर में आदर्श जनता इंटर कॉलेज, देवकली, सैदापुर भाऊ थाना फरदहन में सम्पन्न (Samajwadi Party training camp in Lakhimpur Kheri) होगा. इसमें बूथ स्तर से लेकर जिला तक के 5 हजार प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में बूथ प्रबंधन से लेकर सन् 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रबंधन पर भी गंभीर चर्चा होगी. 6 जून 2023 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सम्बोधन होगा.

सपा ने कहा है कि प्रशिक्षण शिविर में लोकतंत्र का भविष्य, कृषि संकट एवं ग्रामीण परिवेश, समाजवाद और लोकतंत्र, जातीय जनगणना, आर्थिक संकट, युवा और बेरोजगारी, सोशल मीडिया, सामाजिक न्याय, संविधान का भविष्य तथा समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव आदि विषयों पर विचार होगा. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 5 जून 2023 को झंडा गीत और ध्वजारोहण से और समापन समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक गीत से होगा.

प्रशिक्षण में सपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद विधायक शामिल होंगे. रामगोपाल यादव ज़ शिवपाल सिंह यादव सहित सभी प्रमुख नेताओं का कार्यक्रम में सम्बोधन भी होगा. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 100वर्ष और आजादी के 75वर्षो में समाजवादियों ने सामाजिक जीवन को समृद्ध एवं सशक्त बनाने हेतु कुछ जीवन मूल्य, आदर्श और सिद्धांत स्थापित किए.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार और सहयोगी संगठन लगातार उन समाजवादी मूल्यों को मिटाने का षड्यंत्र कर रहे हैं. यदि ये मूल्य समाप्त हुए तो आजादी का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में लोक जागरण यात्रा और शिविरों के आयोजनों के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति लाने और मतदाताओं को सचेत करने का संकल्प लिया गया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान समाजवाद, सामाजिक न्याय और पंथनिरपेक्षता की बात करता है किंतु भाजपा सरकार की नीतियां लगातार पूंजीवादी और पूंजीपति समर्थक होती जा रही हैं. गरीबों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. पिछड़े वर्गों के आरक्षण में लगातार कटौती की जा रही है. जातीय जनगणना से इनकार किया जा रहा है जोकि सामाजिक न्याय के लिए आवश्यक है.

लखीमपुर खीरी में सपा का प्रशिक्षण शिविर को लेकर सपा प्रवक्ता ने कहा कि धार्मिक समूहों के बीच कट्टरता, वैमनस्य, घृणा और भेदभाव को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार से जुड़े संगठनों और सरकार समर्थक मीडिया की भूमिका इसमें काफी गैरजिम्मेदाराना और चिंताजनक है. कहा कि चुनाव आयुक्त, ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उनसे विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में लगातार धांधली की शिकायतें मिल रही हैं.

तमाम धांधली के बाद भी जिन प्रदेशों में विपक्ष की सरकार बन जाती हैं उन्हें विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गिरा दिया जाता है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इसके उदाहरण हैं.उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के व्यवहार में लोकतांत्रिक मूल्य, शालीनता और गरिमा का घोर अभाव है. विपक्ष के नेताओं के लिए अशिष्ट भाषा एवं गाली गलौज का प्रयोग कर उनका चरित्र हनन किया जाता है. उन्होंने कहा कि जन आंदोलनों के प्रति नफरत और गुस्से का माहौल बनाया जा रहा है.

जनता की आवाज उठाने वालों को आंदोलनजीवी, टुकड़े-टुकड़े गैंग और शहरी नक्सल जैसे विशेषण से अपमानित किया जाता है. पुलिस-प्रशासन की तानाशाही व शोषण-अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता और बहुलता वाली संस्कृति को नष्ट कर एकरंगी संस्कृति थोपने का प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष को लोकतंत्र में अपमानित करना राजतंत्र की घोषणा जैसा है.

लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर का एजेंडा:बूथ स्तर से लेकर जिला तक के 5 हजार प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में बूथ प्रबंधन से लेकर सन् 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रबंधन पर भी गंभीर चर्चा होगी. 6 जून 2023 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सम्बोधन होगा. सपा ने कहा है कि प्रशिक्षण शिविर में लोकतंत्र का भविष्य, कृषि संकट एवं ग्रामीण परिवेश, समाजवाद और लोकतंत्र, जातीय जनगणना पर चर्चा होगी. आर्थिक संकट, युवा और बेरोजगारी, सोशल मीडिया, सामाजिक न्याय, संविधान का भविष्य तथा समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव आदि विषयों पर विचार होगा.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details