उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः सपा कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, बोला- फेल हो गई योगी सरकार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में लगी हुई है और कानून व्यवस्था में पूरे तरीके से फेल हो गई है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:57 PM IST

लखीमपुर खीरीःसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि योगी सरकार पूरे तरीके से कानून व्यवस्था में फेल हो गई है. किसानों को न तो गन्ने का पेमेंट सही समय पर मिल रहा है और न ही सरकारी तंत्र सरकार के कब्जे में रह गया है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष कय्यूम अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि योगी सरकार में किसान सबसे ज्यादा बेहाल है, आम आदमी को तहसीलों से न्याय नहीं मिल रहा और भाजपा सरकार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में लगी है.

वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के कराए गए कामों का ढाई साल होने के बाद तक सीएम योगी फीता काट उद्घाटन कर रहे. इससे पता चलता है कि अखिलेश यादव ने कितने काम किए हैं. वर्तमान में योगी सरकार की एक उपलब्धि ढाई साल में नहीं देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौरः जीएसटी विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, फूंका अधिकारी का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details