लखीमपुर खीरी : समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर में किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में मृत चार किसानों और एक पत्रकार के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने निघासन पहुंच कर मृतक किसान परिवारों और घायलों से मुलाकात की. मृतक पत्रकार रमन कश्यप समेत पांच मृतक किसान के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये धनराशि का चेक दिया. वहीं नौ घायल किसानों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने मृतक पत्रकार रमन कश्यप निवासी निघासन की पत्नी आराधना देवी, मृतक किसान लवप्रीत सिंह के पिता सतनाम सिंह निवासी ग्राम चौखड़ा फार्म भगवन्तननगर त्रिलोकपुर पलिया खीरी और मृतक किसान नक्षत्र सिंह की पत्नी जसवंत कौर निवासी ग्राम नामदार पुरवा, अमेठी रामनगर, जहबरी खीरी के परिजनों से मिले. इन सभी को पांच-पांच लाख रूपये धनराशि का चेक सौंपा गया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को इन परिवारों के साथ साझा किया गया.
घायल किसान सुखवंत सिंह, निवासी सहते पुरवा लुधौरी निघासन खीरी, घायल किसान सुरजीत सिंह पलिया मार्ग निघासन, घायल किसान शमशेर सिंह ग्राम भैरवपुर कटसौहा, बैररिया सेमरा खीरी, घायल किसान बलजिंदर सिंह, भैरमपुर खेरिया सेमा बाजार लखीमपुर से मुलाकात कर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उनका हाल जाना. इन सभी को एक-एक लाख धनराशि का चेक दिया गया.