उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: साध्वी प्राची ने महिला उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - sadhvi prachi submitted a memorandum to dm

समाजसेवी संस्था राष्ट्र सेविका समिति के साथ साध्वी प्राची लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने महिला उत्पीड़न और अपराधों के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

etv bharat
साध्वी प्राची.

By

Published : Dec 17, 2019, 7:23 AM IST

लखीमपुर खीरी: पूरे देश में महिलाओं पर हो रहे शोषण और अपराध को लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर समाजसेवी संस्थाएं तक अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. वहीं समाज सेवी संस्था राष्ट्र सेविका समिति के साथ साध्वी प्राची जनपद पहुंची. उन्होंने महिला उत्पीड़न और अपराधों के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

साध्वी प्राची ने प्रशासन को मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
साध्वी प्राची का कहना है कि महिला सुरक्षा एक राष्ट्र की उन्नति के लिए मौलिक अधिकार है. इसको सुनिश्चित करना सरकार का उत्तरदायित्व है, लेकिन आपराधिक मानसिकता के चलते सामाजिक एवं न्यायिक व्यवस्था को ध्वस्त करने का लगातार प्रयास चल रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में महिला अपराध और यौन उत्पीड़न की घटनाएं चिंताजनक होती जा रही हैं. अपराधों पर नियंत्रण करने और महिला सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व निश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का उत्तरदायित्व है.

इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल को लेकर सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details