उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, साथ में दी ये सलाह

भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी को मेंटल हॅास्पिटल में इलाज कराने की सलाह दी है.

etv bharat.
साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया मानसिक विक्षिप्त.

By

Published : Dec 15, 2019, 12:12 PM IST

लखीमपुर खीरी:अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली साध्वी प्राची ने एक बार फिर राहुल गांधी के रेप पर दिए गए बयान को लेकर हमला बोला है.उन्होंने राहुल गांधी पर आत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा है.

साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया मानसिक विक्षिप्त.

राहुल गांधी मानसिक विक्षिप्त-साध्वी प्राची

लखीमपुर खीरी के पलिया में एक निजी कार्यक्रम में आईं साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी को मेंटल अस्पताल में अपना इलाज कराना चाहिए. देश की महिलाओं का अगर किसी ने अपमान किया है तो वह इस नेहरू गांधी परिवार ने किया है. 70 सालों से देश की महिलाओं का अपमान करते चले आ रहे हैं.

भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं. इनकी बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया जाए तो अच्छा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का जितना अपमान नेहरू परिवार ने किया है उतना किसी ने भी नहीं किया है. राहुल गांधी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

मोदी को बताया भगवान शिव का अवतार

साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान शिव का अवतार बताते हुए कहा कि वे भारत का उद्धार करने आए हैं, जितना काम उन्होंने किया है उतना काम बीते 70 सालों में नहीं हो पाया है. महिलाओं पर अत्याचार पर बोलते हुए कहा कि संस्कार देने का काम मां का होता है और परिवार से ही संस्कार मिलते हैं. सब काम सरकार नहीं करती है.

ये भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जरूरत की दवाइयां नहीं, मरीजों की बढ़ीं तकलीफें

संस्कार देने में कहीं न कहीं कमीं हुई है. उसी का परिणाम है. सब सरकारों से परिवर्तन की उम्मीद करते हैं, लेकिन परिवर्तन संस्कारों से होता है. हमारी संस्कृति में महिला को देवी का रूप माना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details