उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में कल आधी रात से बंद हो जाएगा एनएच 730, जानिए कहां से जाएं - लखीमपुर खीरी में रूट डायवर्जन की जानकारी

लखीमपुर खीरी में कल से एनएच 730 बंद (NH 730 Closed in Lakhimpur Kheri) हो जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन (Route Diversion in Lakhimpur Kheri) किया गया है. जानिए कहां से जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 7:44 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में मंगलवार आधी रात से एनएच 730 बंद हो जाएगा. राजापुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के गार्डर डालने के लिए एनएचएआई ने रूट डायवर्ट किया है. अधिशासी अभियंता (राष्ट्रीय मार्ग खंड, पीडब्लूडी) शुभ नारायण ने बताया कि वर्तमान में एनएच 730 पर स्थित राजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस कार्य को कराने के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से दो महीने के लिए 7 नवंबर की मध्य रात्रि से बंद किया जा रहा है. यह रूट डायवर्जन 6 जनवरी 2024 तक रहेगा.

जानिए हल्के और भारी वाहनों का रूट डायवर्जन

ट्रक, डीसीएम, परिवहन निगम की बसें और अन्य बड़े वाहन, जो बहराइच-नानपारा से सीतापुर-लखनऊ व पीलीभीत-बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को राजापुर चौराहे से NH-727H (खीरी रोड) से लहरपुर होते हुए हरगांव लहरपुर मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा. यहां से वाहन SH-21 (लखीमपुर–एलआरपी-सीतापुर मार्ग) पर निकलेंगे और वहां से लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली व सीतापुर, लखनऊ की ओर जा सकेंगे. पीलीभीत, लखीमपुर से बहराइच की ओर जाने वाले वाहन एलआरपी चौराहे से सीतापुर रोड से हरगांव होते हुए NH-727H से जा सकेंगे. यहां से हरगांव लहरपुर मार्ग से होते हुए बहराइच जा सकेंगे.

जिन हल्के वाहनों को राजापुर और बहराइच जाना होगा, उनको रेलवे क्रॉसिंग के निकट अमृत सरोवर के समीप स्थित मार्ग से खीरी टाउन होते हुए NH-727H के माध्यम से राजापुर चौराहे व LRP चौराहे की तरफ आ और जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें:यूपी में लाखों राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा दिवाली गिफ्ट, जानिये वेतन पर क्या पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details