उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां...जब बच्ची के मुंह से आर-पार हुआ सरिया - बच्ची के गले में सरिया

लखीमपुर खीरी में एक बच्ची सरिया के ऊपर गिर गई. सरिया बच्ची के गले से होकर मुंह के आर-पार हो गया.

Etv Bharat
सरिया के ऊपर गिरी बच्ची

By

Published : Oct 4, 2022, 8:46 PM IST

लखीमपुर खीरी: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' वाली कहावत लखीमपुर खीरी में चरितार्थ हुई है. एक बच्ची खेलते समय निर्माणाधीन इमारत में चली गई. इसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह एक सरिया के ऊपर गिर गई. सरिया बच्ची के गले में घुसकर मुंह से आर-पार हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टर बच्ची के गले से सरिया निकालने में सफल रहे, फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है.

घटना लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के भुलनपुर गांव की है. भुलनपुर गांव में तोयबा (12 वर्षीय) पुत्री इसरार बकरी चराने गई थी. इसी दौरान वह खेलते-खेलते एक निर्माणाधीन इमारत के पास पहुंच गई. पैर फिसलने के कारण बच्ची मकान की नींव में गिर गई. नीव में लगा सरिया तोयबा के गले मे घुस गया और मुंह के आर-पार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सरिया काटकर बच्ची को अलग किया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है. वह बोलने भी लगी है, डॉक्टरों ने उसे खाने के लिए भी सलाह दी है.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर में गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, SIT ने आरोपियों का सामान बरामद किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details