लखीमपुर खीरीःसदर कोतवाली क्षेत्र के पाश कॉलोनी काशीनगर मेंबीते 30 अप्रैल को आढ़ती से हुई 60 हजार की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. वारदात को दिल्ली एनसीआर के शातिर लुटेरे रंजीत उर्फ बिहारी ने अपने दो भतीजों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, एक बुलेट और एक पल्सर बाइक के अलावा कई महंगे मोबाइल और लूटी गई नकदी बरामद की है.
लखीमपुर खीरीः लाल जूते ने शातिर लुटेरों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीते दिनों आढ़ती के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को लाल जूतों ने ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में भागते हुए बदमाश के लाल जूते देखे थे. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
सीतापुर से बदमाश गिरफ्तार
दरअसल 30 अप्रैल को काशी नगर कॉलोनी में एक बाइक सवार आढ़ती को तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें बदमाश के लाल जूते दिखाई दिए. इसी के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और सीतापुर में एक लाल जूते वाले को पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में राहुल उर्फ अमन नाम के इस युवक ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. इसके बाद राहुल की निशानेदही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों रंजीत और आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया.
रंजीत पर 26 से ज्यादा मुकदमे दिल्ली और एनसीआर में दर्ज हैं. रंजीत मास्टर माइंड है और यह सीतापुर जिले का रहने वाला है. कई लूट, हत्या और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पैरोल पर छूटा था. क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने इस पूरी लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. इस वारदात में इसने अपने दो भतीजों का सहयोग लिया था.
पूनम, एसपी