उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: शटर बंद करता रहा ज्वैलर, लुटेरा उड़ा ले गया बैग - लखीमपुर में लुटेरे ने ज्वैलर का बैग लूटा

गोला कोतवाली क्षेत्र में एक लुटेरा ज्वैलर का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पूरी वारदात सामने वाली दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को घटना की जानकारी देता ज्वैलर.

By

Published : Jul 12, 2019, 12:15 PM IST

लखीमपुर:गोला कोतवाली क्षेत्र में एक ज्वैलर से लूट का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम एक ज्वैलर अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. तभी एक लुटेरा उसका जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में बैग लूटता लुटेरा.

जाने पूरा मामला

  • मामला गोला कोतवाली के अलीगंज रोड पर स्थित पंजाबी मार्केट का है.
  • यहां महेंद्र रस्तोगी की ओम शिव ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान है.
  • गुरुवार शाम हर रोज की तरह दुकान बंद करके घर जा रहा था.
  • महेंद्र ने जेवरात और नकदी से भरा बैग दुकान के सामने रखा और दुकान का शटर लगाने लगा.
  • तभी एक लुटेरा महेंद्र का जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
  • घटना की जानकारी पर एएसपी शैलेन्द्र लाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

ज्वैलर ने बैग में तीन लाख का माल होने का दावा किया है. सामने की दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. सभी थानों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details