सिपाहियों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक लापता - शारदानगर पुलिस चौकी
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सिपाहियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक सिपाही शारदा नदी में जा गिरा, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नदी में गिरे सिपाही का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
लखीमपुर खीरी: जिले के शारदा बैराज पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो सिपाहियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक सिपाही शारदा नदी में जा गिरा, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना कीसूचना मिलने पर पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलने पर सीओ सिटी और कोतवाल भी मौके पर पहुंचे. नदी में गिरे लापता सिपाही की तलाश शुरू कर दी गई है.
सदर कोतवाली की शारदा नगर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही कौशल और उमाशंकर मंगलवार की शाम बाइक से गश्त कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक शारदा नगर बैराज के पास उनको एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही उमाशंकर बाइक से शारदा नदी में जा गिरे और कौशल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उधर हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
हादसा देखकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर चौकी इंचार्ज शारदा नगर महेश गंगवार मौके पर पहुंचे. घायल सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. लापता सिपाही की तलाश शारदा नदी में शुरू कर दी गई है. फिलहाल खबर लिखने तक लापता सिपाही का कोई पता नहीं लग सका है.