उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रद्द होगा 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन

लखीमपुर खीरी में जिला परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है. पुराने वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी कर उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा लेने का आदेश दिया है. परिवहन विभाग का कहना है कि पुराने वाहनों में खराबी के चलते सड़कों पर आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं.

etv bharat
रद्द होगा 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन

By

Published : Feb 29, 2020, 3:31 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिला परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पंद्रह साल पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है. परिवहन विभाग ने करीब 53 हजार 7 सौ 57 वाहनों के मालिकों को पंजीकरण निरस्त करने के नोटिस जारी किए है. विभाग द्वारा UP31 से UP31H सीरीज के वाहनों पर यह कार्रवाई की जा रही है. विभाग की कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है.

रद्द होगा 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन

परिवहन विभाग का कहना है कि व्यस्त सड़कों पर पुराने और अनफिट वाहनों से भीड़ इकट्ठा हो जाती है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते साल में आंकड़ों के मुताबिक 4 लाख 67 हजार 44 नई दुर्घटनाएं हुई, जिसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और अनफिट वाहनों को चलाने से हुई है. वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर वाहन के सभी कागजात परिवहन विभाग के दफ्तर में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

वाहन स्वामी वाहनों के रजिस्ट्रेशन आगे बढ़वाने और फिटनेस जांच के बाद ही वाहनों को सड़कों पर उतार सकेंगे. नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परिवहन विभाग के नोटिस के बाद वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों को दुरुस्त कराने में जुटे हैं.

हम गाड़ियों की रिपेयरिंग करते हैं. पेंटिंग करते हैं, जांच करके मॉडिफाई करके तब भेजते हैं. जांच में इंजन, इंडिकेटर, वायरिंग देखकर गांड़ी को आरटीओ में भेजते हैं. वहां से गाड़ी पास होती है.
मोहम्मद अलीम, मिस्त्री

परिवहन डिपार्टमेंट में ट्रांसपोर्ट अधिकारी से यह आदेश प्राप्त हुआ था कि जितनी भी 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी गाड़ियां हैं जिन्हें दोबारा पंजीयन की आवश्यकता है, उनको एक नोटिस जारी किया जाए. जो लोग वाहनों का दोबारा पंजीयन नहीं कराएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. जांच में पाया गया कि 53,757 वाहन ऐसी है जिनका पुन: पंजीयन नहीं कराया गया उनको नोटिस जारी कर दी गई है.
बीके सिंह, एआरटीओ, लखीमपुर खीरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details