लखीमपुर खीरी : फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने लोकसभा चुनाव में सियासी मंचो से चल रही 'गंदी' बात पर कहा कि वोट न अली से मिलेगा न बजरंग बली के नाम से, वोट मिलेगा तो बस अच्छे काम से. रजा मुराद ने कहा कि न किसी को पप्पू कहा जाना चाहिए न फेंकू. रजा मुराद सोमवार को लखीमपुर खीरी में गठबंधन के प्रत्याशी और अपने दोस्त अरशद सिद्दीकी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे.
ईटीवी भारत से रजा मुराद की बातचीत
- सियासत में जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग हो रहा है, लोगों का चरित्र हनन हो रहा है.
- यह पॉलिटिक्स नहीं है,गन्दगी है.
- उन्होंने कहा अफसोस की बात है, यह गंदगी बढ़ती जा रही है.
- न किसी को पप्पू और न किसी को फेंकू कहा जाना चाहिए जाना.
- ऐसी बातें करने से पहले सोचना चाहिए.
- हर शख्स को हर शख्स की इज्जत करनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो जमाना उसे जरूर आइना दिखा देता है.
- कभी पर्सनल नहीं होना चाहिए कोई भी बात ऐसी नहीं करनी चाहिए, जिससे दूसरे को बुरा लगे.
- मैं अगर किसी को बुरा कहूंगा तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं अच्छा हो गया.
- अगर मैं आसमान में थूंकू तो हो सकता है थूंक हमारे खुद के ऊपर पड़ जाए.
- गालियां देने, धमकाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने से वोट नहीं मिलता.
- वोट न मिलता है अली से, न बजरंग बली के नाम से, वोट मिलता है तो सिर्फ अच्छे काम से.