लखीमपुर खीरीःजिले के सदर कोतवाली इलाके में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 3 बच्चे इस हादसे में घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल का मुआयना किया. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य व परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए निर्देश दिए हैं.
लखीमपुर खीरी में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत 3 घायल, सीएम ने जताया शोक - सदर कोतवालीस थाना क्षेत्र
13:15 September 26
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, 3 बच्चें इस हादसे में घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, ये घटना सदर कोतवाली इलाके के बाजपेई गांव की है. सोमवार को गांव के ही छह वर्ष का उमेद पुत्र शमसुदीन, मेहताब के नौ साल के लड़के मोहम्मद साजेब अपने साथियों के साथ गांव में ही एक पुराने घर में बनी कच्ची दीवार के पास खेल रहे थे. खेल खेल में इन लोगों ने कच्ची दीवार को टच कर दिया. जर्जर हो चुकी दीवार बारिश की वजह से गीली थी और भरभराकर इनके ऊपर गिर घई. दीवार के मलबे में उमेद, साजेब कपिल (12), शाबान (10) और साइमा (8) दब गए. इनको गांव वाले जब तक निकालते और अस्पताल पहुंचाते तब तक उमेद और साजेब की मौत हो चुकी थी.
वहीं, मलबे में दबकर बाकी तीनों बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों में शाबान की हालत नाजुक है. जबकि, शाइमा और कपिल को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. एसपी ने बताया कि तीन बच्चे घायल हैं. जिनको अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं, दो बच्चों की हादसे में मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःपुल तोड़ते समय नहर में पलटी जेसीबी, चालक ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल